
देश के प्रसिद्ध YouTube चैनल Farming Leader का review
देश के प्रसिद्ध यू ट्यूब चैनल फार्मिंग लीडर जिन्हें २० लाख से अधिक लोग फॉलो करते है | फार्मिंग लीडर देश के किसानो के हित में कृषि सम्बन्धी वीडियो बनाते है जो कि किसानो के लिए बहुत मददगार साबित होते है | फार्मिंग लीडर देश में मौजूद कृषि की नयी तकनीको से किसानो को अवगत कराते है | इस श्रेणी में उन्होंने मार्केट में मौजूद कई सिचाई वाली पाइपो के बारे सम्पूर्ण अध्यन किया | कई पाइपो का अध्यन करने के बाद उन्होंने वी के पैक वेल द्वारा निर्मित वी के सर्वोत्तम लपेटा पाइप को किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए सबसे बेहतर पाया है | किसानो के हित में होने के कारण उन्होंने इस पाइप की सम्पूर्ण जानकरी YOUTUBE चैनल के माध्यम से किसानो तक पहुचाने का कार्य किया है जिसमे उन्होंने वी के सर्वोत्तम पाइप की सभी खूबियों के बारे में विस्तृत जानकरी दी है

फार्मिंग लीडर ने बाजार में मौजूद साधारण पाइप और वी के सर्वोतम लपेटा पाइप के बीच का अंतर बताया है
वजन
बाजार में मौजूद साधारण लपेटा पाइप वजन में बहुत भारी होते है जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में बहुत परेशानियों का समना करना पड़ता है जबकि वी. के. सर्वोत्त्तम पाइप वजन में बहुत हल्के होने के कारण कही पर लाने या ले जाने में दिक्क़त नही होती है|

मजबूती
टेस्टिंग के दौरान जब अन्य साधारण पाइपो पर ट्रैक्टर ,बाइक आदि को गुजारा गया तब वो उनके दबाव से फट गया जबकि वही सर्वोत्तम लपेटा पाइप इन सभी दबावों को झेलने में सक्षम पाया गया

U V कोटेड
वी. के. सर्वोत्तम पाइप U. V कोटेड होने के कारण लम्बे समय तक धूप में रखने पर भी खराब नही होता है व किसी भी मौसम का इस पर अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ता, जबकि बाजार में मौजूद सधारण लपेटा पाइप धूप में रखने पर ख़राब हो जाते है |

पंक्चर बनाने में आसान
वी. के. सर्वोत्तम पाइप में अगर नुकीली चीजे या पत्थर लगने के कारण किसी भी प्रकार का पंचर होता है तो पाइप के साथ दिए हुए किट की मदद से उसे जोड़ना आसान होता है जबकि साधारण एल डी पाइप के कट फट जाने पर उसे जोड़ने में काफी मुश्किल होती है |

विडियो देखे !!
वी के सर्वोत्तम लपेटा पाइप की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर जाये — वी. के. पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड
आधे घण्टे में एक एकड़ की सिंचाई-v.k rain pipe