
देश के प्रसिद्ध YouTube चैनल My Kisan Dost का review
दोस्तों आज के समय में भी लाखों किसान कर्ज में डूबे हुए है । इसका एक बड़ा कारण मैंने ये भी है कि उनके पास जानकरी का अभाव होता है | इसी कमी को दूर करने के लिए My Kisan Dost चैनल अपने वीडियो के माध्यम से किसान भाइयो की कृषि सम्बन्धी दिक्कते दूर करते आये है |इसी श्रेणी में उन्होंने किसानो की बहुत बड़ी दिककत को पहचाना , कि सिचाई करने वाली पाइप का बार बार ख़राब हो जाना जिसके कारण उन्हें धन का बहुत नुकसान होता था .किसानो की इस समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने कई सिचाई पाइप के बारे में जानकारी प्राप्त की .इसी श्रेणी में उन्होंने वीके पैक वेल द्वारा निर्मित सर्वोत्तम एच डी पी ई लपेटा पाइप की जानकरी ली और यह पाइप उन्हें किसानो के लिए बहुत लाभदयक लगी | और इस पाइप से किसनो को अवगत करने के लिए उन्होंने अपने चैनल के माध्यम से इस पाइप की सभी खूबियों की सम्पूर्ण जानकारी दी है |
साधरण एल डी लपेटा पाइप की कमियाँ
LD पाइप एक पुरानी पद्धति है इसमें किसान भाई को काफी नुकसान देखने को मिला है | LD सिंचाई पाइप कम गुणवत्ता युक्त पदार्थ से तैयार किया जाता है | जिसके कारण कही पर मोटी और कही पर पतली होती है जिसके कारण यह ज्यादा प्रेशर को सहन नही कर पाती है | और कई बार ज्यादा प्रेशर बनने के कारण ये फट जाते है
इसके अलावा हमको इसको धूप में ज्यादा समय नही रख पाते है | ज्यादा धूप से प्लास्टिक खराब होकर चटक जाती है |इसके अलावा सिंचाई की दौरान भी इसमें कई सावधनिया बरतनी पड़ती है नही तो खरोच या कांटे लगने से यह पंचर हो जाती है | इसके अलावा इसका जो बंडल होता है | जो काफी बड़ा होता है इसके कारण वजन में काफी भारी हो जाता है और इसे उठाने और रखने में काफी अधिक श्रम लगता है |
वी.के. सर्वोत्तम लपेटा पाइप की खूबियाँ
वजन
बाजार में मौजूद साधारण लपेटा पाइप वजन में बहुत भारी होते है जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि वी के सर्वोत्त्तम पाइप (irrigation pipe) वजन में बहुत हल्के होने के कारण कही पर लाने या ले जाने में दिक्क़त नही होती है|

मजबूती
टेस्टिंग के दौरान जब अन्य साधारण पाइपो पर ट्रैक्टर ,बाइक आदि को गुजारा गया तब वो उनके दबाव से फट गया जबकि वही सर्वोत्तम लपेटा पाइप (irrigation pipe) इन सभी दबावों को झेलने में सक्षम है|

धूप में भी सुरक्षित
वी. के. सर्वोत्तम पाइप U. V कोटेड होने के कारण लम्बे समय तक धूप में रखने पर भी खराब नही होता है जबकि बाजार में मौजूद सधारण लपेटा पाइप धूप में रखने पर ख़राब हो जाते है

दो पाइपो को जोड़ने में आसानी
दूर खेतो तक पानी को ले जाने के लिए आप दो पाइपो को आसानी से जोड़ कर पानी पहुचाया जा सकता है

विडियो देखे !!
वी के सर्वोत्तम लपेटा पाइप की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर जाये — वी. के. पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड